सत्यखबर,असंध ( रोहताश वर्मा) गांव चोचडा मे स्थित न्यू ईरा स्पोर्टस स्कूल में इंटर हाउस बैडमिंटन और थ्रो बाल के मुकाबले हुए जिसमें बैडमिंटन में शिवा हाउस ने प्रथम ,गांधी हाउस ने द्वितीय और कल्पना हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । उसी प्रकार लड़कियों के थ्रो वाल के मुकाबले में गांधी हाउस ने प्रथम ,कल्पना हाउस ने द्वितीय व शिवा हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कुलदीप कोच ने कहा है कि अभिभावकों को अपने बच्चों को खेलों में भागीदारी के लिए प्रेरित करना चाहिए । इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि न्यू ईरा स्पोर्टस मे समय-समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है ताकि बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिले । उन्होंने कहा कि खेलो मे भाग लेने से खिलाड़ियों का शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है । इस अवसर पर श्रीपाल ,सरला ,सिमरन श्याम लाल ,कमलेश, राजरानी ,अंजू व पीटीआई विकास आदि मौजूद रहे ।
Metal reclaiming center services Ferrous metal inventory management Iron waste management center
Ferrous material community engagement, Iron waste recovery, Scrap metal
Aluminium scrap certification standards Aluminum recycling technology advancements Scrap metal import restrictions