Haryana
खेल आदि गतिविधियां एक राष्ट्र की शक्ति का प्रतीक – डा. संतरो लाम्बा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
केएम राजकीय महाविद्यालय में सीआरएस विश्वविद्यालय द्वारा संचालित अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्या डा. संतरो लांबा ने किया। संतरो लांबा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि खेलों से उत्तम स्वास्थ्य और श्रेष्ठ चिंतन से चरित्र निर्माण किया जा सकता है। खेल आदि गतिविधियां एक राष्ट्र की शक्ति का प्रतीक भी होती हैं। युवा शक्ति को मर्यादित जीवन जीते हुए खेल के माध्यम से देश का नाम ऊंचा करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। खेल प्रभारी डीपीई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि खेलों के माध्यम से अनुशासन रखकर विद्यार्थी अपने जीवन को सर्वोत्तम स्थान तक ले जा सकते हैं। इसलिए विद्यार्थियों को योग, व्यायाम द्वारा अपने आध्यात्मिक मानसिक और शारीरिक बल को बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर सज्जन कुमार, शीशपाल, जयपाल देशवाल, जगबीर दुहन वेदपाल, अनुपमा आदि अन्य प्रोफेसर उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के परिणाम ये रहे:-
शारीरिक शिक्षा के प्रो. सुरेन्द्र डीपीई ने बताया कि प्रतियोगिता में लड़कियों के 48 किलोभार वर्ग में राजीव गांधी उचाना की मनीषा, 51 किलोभार वर्ग में उचाना की आशा, 54 किलोभार में एसडी कन्या की सुलोचना, 57 किलोभार में केएम की बबीता और 64 किलोभार में रीना विजेता रही। इसके अतिरिक्त लड़कों के 60 किलो वर्ग में आरजीएसडी कॉलेज का नवीन नैन, 63 किलोभार में इंडस कॉलेज किनाना का मन्नू व केएम कॉलेज का प्रदीप, 69 किलोभार में सुमित, 75 किलोभार वर्ग में आरजीएसडी का कमल तथा 81 किलोभार में आरजीएम उचाना का राहुल विजेता रहे।