सत्यखबर ,असंध,( रोहताश वर्मा ) । कैथल रोड स्थित विवेकानंद विद्या निकेतन में तीन दिवसीय एथलीट मीट का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के रजिस्टर डॉ राजवीर सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारे । कार्यक्रम में वशिष्ट अतिथि के रूप में आरवी भारद्वाज व सुखपाल सिंह मान ने शिरकत की । मुख्य अतिथि राजवीर सिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए । उन्होंने कहा कि खेलों में जहां शरीर स्वस्थ रहता है वहीं खेलों में खिलाड़ी पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करते है ।प्रतियोगिता में सी बी एस ई से संबंधित 22 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया । विद्यालय के प्रबंधक महेंद्र श्योकंद ने कहा कि बच्चों को अपने जीवन में किसी ना किसी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए क्योंकि खेलने से मनुष्य का शारीरिक विकास होता है वही सर्वांगीण विकास भी होता है ।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि का स्कूल प्रबंधक महेन्द्र श्योकंद व प्रधानाचार्य विजय गौड़ ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया । शाटपुट प्रतियोगिता में अंकिता विवेकानंद ने प्रथम स्थान तनीषा जेपीएस ने द्वितीय स्थान वही पायल एम एम एम पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । लंबी कूद में विश्वजीत विवेकानंद ने प्रथम ,विनय जेपीएस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी सुरेश शास्त्री धर्मेंद्र शर्मा, कुलदीप कोच , राममेहर ठाकुर ,गीता देवी, प्रवेश गर्ग ,रजत राणा सहित अन्य मौजूद रहे ।
Aluminium recycling safety standards Industrial aluminium recycling services Scrap metal marketing