सत्यखबर, सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर की पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री सतनारायण मंदिर में गणोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मंदिर में भगवान गजानन की विशाल प्रतीमा विधि-विधान से स्थापित की गई। शुक्रवार को नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी शिवचरण गर्ग मुख्य यजमान रहे और मंदिर के पुजारी पं. महेश शर्मा ने मंत्रोचारण के बीच पूजा करवाई। इस मौके पर श्री सतनारायण मंदिर समिति के अध्यक्ष राकेश भोला विशेष रूप से मौजूद थे। अपने संबोधन में समाजसेवी शिवचरण गर्ग ने कहा कि शास्त्रों के अनुसार किसी भी प्रकार के शुभ कार्य व अनुष्ठान में सर्वप्रथम पूजा भगवान गजानन की करने का विधान है।
विश्व हिन्दू धर्म और संस्कृति को मानने वाले प्रत्येक व्यक्ति के मुख किसी भी शुभ कार्य में सर्वप्रथम श्री गणेशाय नम: निकलता है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति गणेश महोत्सव के दौरान सच्चें मन से गणेश भगवान की आराधना करता है उसे मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि भगवान गणेश विघ्रहरता है। गजानन की आराधना करने वाले भक्त को जीवन में किसी प्रकार का कष्ट नहीं रहता है। प्रत्येक व्यक्ति को भगवान गणेश की आराधना करनी चाहिए।
Aluminium scrap buyers Aluminium scrap processing technology Scrap metal recovery and recycling center