सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
बाबा कुण्डी द्वारा मनााये जा रहे 17वां गणपति उत्सव के अवसर पर शहर में भगवान गणेश की शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें मुख्य अतिथि सीताराम बागड़ी के रूप ने शिरकत की। वहीं गणपति उत्सव की पूर्व संध्या पर विशाल जागरण में सुन्दर-सुन्दर झाकियां भी निकाली गई, जिसमें शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। चेयरपर्सन हंसराज समैण ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से मन को बड़ी शांति मिलती है, जिससे मानसिक परेशानी दूर होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए, जिससे लोगों में आपसी भाईचारा बना रहे। गणपति विसर्जन में बाबा कुण्डी के सभी लोग उमड़ पड़े। शहर में ढोल-नगाड़ों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें गणपति के रथ को लोगों द्वारा हाथ से खींचा जा रहा था। शोभा यात्रा का आर्कषण यह रहा कि काफी संख्या में महिलायें गणपति के छोटे-छोटे रूप को हाथों में ली हुई थी। भगवान राम की झांकी, कृष्ण-राधा और शिव-पार्वती की झांकी दर्शनीय थी। गणपति विसर्जन से पूर्व महाआरती की गई और प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर भारत भूषण गर्ग, अचल मित्तल, पार्षद राजू प्रजापत, दिनेश गर्ग, नरेश जागड़ा, मंगत गर्ग, बलवंत ढालिया, रामचन्द्र निर्वाण, विकास चितारा, अजय बंसल आदि लोग मौजूद थे।
Metal recovery and reuse Ferrous metal scrap reprocessing Iron scrap retrieval yard
Ferrous material connections, Iron reclamation operations, Scrap metal reclamation and processing
Local aluminium scrap yard Aluminium recycling chain of custody Metal scraps recycling