Haryana
गणित प्रश्रोतरी प्रतियोगिता में तमन्ना टीम रही अव्व्ल
निसिंग , सोहन कस्बे के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य ज्योत्सना मिश्र की अध्यक्षता में गणित प्रश्रोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर व सीनियर वर्ग की छह टीमों ने भाग लिया। गणित प्राध्यापक मनोज कुमार व अनुज कुमार की देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता में टीम तमन्ना धीमान, कविता व जसप्रीत ने पहला, रमन […]
निसिंग , सोहन
कस्बे के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य ज्योत्सना मिश्र की अध्यक्षता में गणित प्रश्रोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर व सीनियर वर्ग की छह टीमों ने भाग लिया। गणित प्राध्यापक मनोज कुमार व अनुज कुमार की देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता में टीम तमन्ना धीमान, कविता व जसप्रीत ने पहला, रमन शर्मा, शुभम व जसपाल ने दूसरा व विशाल शर्मा, आकाश व सागर की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि कहा छह से आठ के प्रश्रोतरी मुकाबले के निर्णायक शिक्षक रामनिवास , पवन कुमार व कुलदीप सिंह रहे। मुकाबले में हरमन, नवीन व विक्रांत की टीम अव्वल,र्आयन, अमित व आकाशदीप की टीम दूसरे व कर्ण राहुल व छत्रपाल की टीम ने तीसरा स्थान पाया वहीें विद्यालय में शिक्षक संजय कुमार व शिक्षिका रीटा गोयल के नेतृत्व में हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत कविताओं का मुकाबला करवाया गया। जिसमें भूपेंद्र सिंह प्रथम, सूरजभान द्वितीय व निशा ने तृतीय स्थान पाया। विद्यालय में स्वच्छता पखवाडा के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें नपा चेयरमैन सलिंद्र चौहान ने रैली को हरिझंडी दी। रैली को गोंदर रोड बाईपास से गुरूद्वारा रोडी साहिब चौंके से होते हुए कैथल रोड़े से गुजारकर वापिस स्कूल ले जाया गया। मौके पर मुख्याध्यापक जयप्रकाश शर्मा, शिक्षक देवेंद्र सिंह, ऋषिराम शर्मा, श्यामलाल शर्मा व सूबा सिंह सहित अन्य का सहयोग रहा।