सत्य खबर सफीदों (राजेश रंगा) :- पूरे देश में जहां कोरोना वायरस के चलते सरकार ने लॉक डाउन घोषित किया हुआ है…वहीं इसकी वजह से गरीबों और मजदूरों पर भुखे मरने की नौबत आ गई है…जिसकी वजह से अब समाज सेवी संस्थाओं और अन्य लोगों ने ऐसे लोगों को सहयोग देना शुरु कर दिया है….वहीं हरियाणा के सफीदों में सेवा संघ ने जरूरतमंद लोगों को अग्रवाल धर्मशाला में खाना वितरित किया…
सेवा संघ की भोजनालय संस्था के लोगों ने बताया कि उन्होंने एक लिस्ट बनाई हुई है जिसके हिसाब से जरूरतमंद को पैकिंग करके खाना दिया जाता है..तो वहीं खाने के लिए भंडारा सुबह और शाम चलता रहता है…
बहराल सेवा संघ आसपास झुग्गी झोपड़ी और जरूरतमंद लोगों को ये राशन वितरित कर रहे है..जिसमें हलवाई से लेकर पैकिंग करने वाले लोग निस्वार्थ भाव से सेवा में लगे हुए हैं
Aluminium recycling processing capacity Scrap aluminium trading hub Metal reclamation site