सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गरीबों को राशन बांटने में हिसार रोड़ स्थित संगम विहार कालोनी निवासियों ने दरियादिली दिखाई है। उन्होंने निर्णय लिया कि वे बस्तियों में रहने वाले गरीब दिहाड़ीदार तथा झुग्गी-झोंपड़ी वालों को फ्री राशन बांटे। इसके लिए उन्होंने 80 पैकेट आटा के गरीबों को बांटे, ताकि वे लोग भी लॉक डाउन के दौरान भूखे ना रहें। उनका कहना था कि इस महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ीदार मजदूरों को उठानी पड़ रही है, क्योंकि जब वो काम करते थे, तो उनके घर का चूल्हा जलता था और अब लॉकडाउन के कारण उनका घर का चूल्हा अंद है और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट आन पड़ा है। उन्होंने कहा कि यदि अन्य लोग भी इसी तरह अपने पास रहने वालों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाए, तो कोई भी गरीब भूखा नहीं सोएगा और लॉक डाउन की भी पालना की जा सकेगी। इस मौके पर पूर्ण सिंह श्योकंद, धर्मपाल फौजी, लीलाराम ढूल, राजेश भौंसले, मा. इकबाल, आशीष शर्मा, सुरेश, नवीन, विजय, छोटा आदि शामिल रहे।
Scrap aluminum exports Aluminium scrap regulatory compliance Metal recycling and recovery facility
Scrap metal waste reduction initiatives Ferrous material recycling collaboration Iron waste reclaiming and repurposing
Ferrous material recycling facility management, Iron scrap analysis, Scrap metal reclamation solutions
lasuna pill – buy lasuna himcolin oral