सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – ऐतिहासिक धरती जींद में आगामी 11 नवंबर को आयोजित होने वाली गरीब अधिकार रैली को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को गांवों में जमकर प्रचार किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मा. मेहर सिंह आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक टीम बागडू कलां व बागडू खुर्द गांव में पहुंची और वहां पर ग्रामीणों को प्रचार सामग्री वितरित करके रैली में पहुंचने का निमंत्रण दिया। ग्रामीणों ने मा. मेहर सिंह आर्य को आश्वासन दिया कि दोनों गांवों से करीब 20 गाडिय़ों में लोग इस रैली में पहुंचेंगे।
मा. मेहर सिंह आर्य ने ग्रामीणों को बताया कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुधीर गौत्तम के संयोजन में आयोजित होने वाली इस रैली को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला संबोधित करेंगे तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य बतौर मुख्यातिथि रैली में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की लहर चल रही है और 36 बिरादरी के लोग देश व प्रदेश की सत्ता पर कांग्रेस पार्टी को देखना चाहती है।
वर्तमान भाजपा शासन से जनता का हर वर्ग बुरी तरह से दुखी है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य को पार्टी द्वारा पूरा मान-सम्मान दिया जा रहा है और उसी का नतीजा है कि उन्हें इस रैली में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया है। बचन सिंह आर्य को मिल रहे मान-सम्मान से सफीदों विधानसभा क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे इस रैली में बढ़-चढक़र भाग ले। उन्होंने दावा किया कि यह रैली भाजपा के कफन में आखिरी कील साबित होगी।
Scrap metal brokerage Ferrous metal compliance Iron waste drop-off
Ferrous material waste audits, Iron scrap transportation services, Metal reclaiming yard operations
Scrap aluminum buyers Scrap aluminium utilization technologies Scrap metal reprocessing depot