सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – नई दिशा सोशल एवं वेलफेयर सोसायटी ने गरीब लड़कियों की शादी में आर्थिक सहायता देकर पुण्य का काम किया। नई दिशा सोशल एवं वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि सोसायटी का मुख्य उद्देश्य गरीब व जरूरतमंद मरीजों की मदद करना, मेडिकल कैम्पों का आयोजन करवाना, गरीब कन्याओं की शादी में आर्थिक रूप से मदद करना तथा गरीब बच्चों को निश्शुल्क स्कूल ड्रैस व पुस्तकें उपलब्ध करवाना है।
उन्होंने कहा कि वें भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक कार्य करने के लिए हर समय तत्पर रहेंगे, जिससे सामाजिक संगठन को मजबूती मिले तथा गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके एवं नई दिशा सोशल एवं वेलफेयर सोसायटी के तहत समाज को मजबूती प्रदान की जा सके। इस अवसर पर मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार व समाजसेवी दिलबाग सिंह उपस्थित रहे।
Metal scrap recovery and reprocessing Ferrous material recycling industry analysis Iron waste recycling center
Ferrous material baling, Iron waste disposal facility, Metal utilization
Copper scrap export services Copper scrap trade shows Scrap metal reclamation plant
Copper cable export, Scrap metal utili, Copper scrap industry analysis
Good day! Your website is a fantastic resource. Let’s work together to raise awareness about responsible battery disposal and recycling Earn income from battery recycle Toodle pip, and goodbye, with brightness