सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांधी नगर (ढाणी) में सेवा भारती प्रमुख के माध्यम से आवश्यकता की दृष्टि से चिन्हित किए गए नागरिकों को राशन व अन्य भोज्य सामग्री वितरित की गई। उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों के मध्यनजर समाज के लोगों को घर पर रहकर व कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों बारे अवगत करवाया। इस महत्वपूर्ण कार्य मे सेवा भारती के अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता गुप्ता अमरगढ़ वाले व नरेंद्र नगर कार्यवाह का विशेष योगदान रहा। उन्होंने कहा कि अब देश में कोरोना वायरस से बचाव के साथ उन जरूरतमंदों का भी ख्याल रखना है, जो रोज कमाते थे और रोज खाते थे।
Aluminium scrap transit logistics Aluminium scrap dross recycling
Scrap aluminium dismantling Aluminium recycling cost efficiency Scrap metal reforming