सत्यखबर,राजस्थान
कोरोना के बढ़ते कदमों को रोकने के लिए हर राज्य की सरकारें अपने स्तर पर अपने-अपने तरीके से प्रयास कर रही हैं। सभी की अपनी-अपनी गाईडलाइन हैं। इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर अपने प्रदेश के नागरिकों से अपील की थी कि वह कोरोना से बचने के लिए फिलहाल अपने परिवार में होने वाली शादियां टाल दें।
मुख्यमंत्री गहलोत के इस ट्वीट पर राजस्थान के ही एक युवक ने कमेंट करते लिए उनसे प्रार्थना की कि वह रात को ही गाईडलाइन जारी कर शादियों पर रोक लगा दें ताकि उसकी गर्लफ्रेड की शादी भी रूक सके । इस युवक के इस कमेंट के बाद मुख्यमंत्री तथा युवक का ट्वीट सोशल मीडिया पर ऐसा वायरल हुआ की देखने वाली की संख्या का अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है।
बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में ट्वीट करके अपने राज्य की जनता से कहा कि कोरोना की इस भयवाह दूसरी बेव के दौरान जिन लोगों की शादियां हैं,उनसे अपील है कि फिलहाल अपनी शादी टाल दें। अभी शादी में खुशियों से अधीक कोविड की चिंता लगी रहेगी। इस महामारी पर विजय पाने के लिए कोविड संक्रमण की चैन को तोडऩा जरूरी है जो आने वाली भीड़ से संभव नहीं। सीएम गहलोत के इस ट्वीट के बाद राजस्थान के एक युवक अंकुर दोरवाल ने कमेंट किया आप ही रोक लगा दो अशोक जी, कल मेरी गर्लफ्रेड की शादी है तो वो भी रूक जाएगी।
ये भी पढ़े… हिसार में आक्सीजन पर फिर हाहाकार, एडीसी ने संभाली कमान, ड्रग कंट्रोलर का फोन आ रहा बंद
Aluminium scrap trading regulations Aluminum salvage and recycling Metal recycling and reclamation center
Metal waste residue Ferrous waste reclaiming and recovery Iron scrap inventory services
Ferrous material inventory control, Iron scrap separation, Efficient metal scrap handling
lasuna generic – lasuna pills buy himcolin