उकलाना:
उकलाना नगरपालिका द्वारा उकलाना बस स्टैंड वाली बाजार की मुख्य गली का पुनर्निर्माण करवाया जा रहा है। जिसके लिए गली में दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटाने का अभियान चलाया गया। नगरपालिका पार्षद प्रवीन जैन ने बताया कि बस स्टैंड वाली मुख्य सडक़ पर कुछ दुकानदारों द्वारा अवैध तरीके से अपनी दुकानों के आगे चबुतरे बनाए गए थे। जिस कारण गली बिलकुल संर्कीण बन गई थी और लोगों को यहां से गुजरने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब नगरपालिका द्वारा इस गली का पुन:निर्माण करवाया जा रहा है। इसके लिए पहले इस गली में बनाए गए अवैध चबुतरों को हटाया जा रहा है। उसके बाद गली में निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। अवैध कब्जों को हटाने में लोगों व दुकानदारों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। इससे अब गली की चौड़ाई बढ़ जाएगी और लोगों को आने जाने में सुविधा हो जाएगी।
Aluminium recycling logistics Aluminium scrap reprocessing technologies Efficient metal handling
Scrap metal refurbishing Ferrous waste remanufacturing Iron waste refurbishing and reusing
Ferrous material recycling revenue generation, Iron scrap regain, Scrap metal volume estimation