सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव खानपुर में सरपंच सुभाष की अध्यक्षता में पौधारोपण अभियान की शुरूआत की गई। जिसमें समाजसेविका कविता जागलान ने पौधे लगाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत लगभग 500 पौधे लगाये जाएंगे, ताकि पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने से महत्वपूर्ण कार्य उनकी देखभाल करना है, तभी हमारा उद्देश्य सार्थक हो सकता है। उन्होंने कहा कि आज के युग में पौधे लगाना और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि मनुष्य अपनी सुविधाएं पूर्ण करने के लिए पेड़ों को लगातार काटता जा रहा है, लेकिन उनके बदले पौधे लगाना उचित नहीं समझता। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को भी पौधे लगाने व उनके संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया, ताकि आने वाली पीढिय़ों का भविष्य सुरक्षित बनाया जा सके। इस अवसर पर अश्वनी नैन, देवेन्द्र मोर, मुकेश गिल, बलराज, सैंसी गिल, जोगेन्द्र, रोशन लाल, सुदेश आदि उपस्थित रहे।
Metal waste reconstruction Ferrous material environmental impact Scrap iron collection
Ferrous material collection center, Iron recycling center, Scrap metal salvage yard
Aluminium scrap source identification Scrap aluminium alloy sorting Scrap metal branding