सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
शहर हो या गांव वहां सामाजिक संस्थाओं व युवाओं ने उस जगह को सेनेटाइज करने में कमर कस ली है। इस कड़ी में ग्राम पंचायत भी पीछे नहीं है। उपमंडल नरवाना में कई सरपंचों ने ग्रामीणों के सहयोग से अपने गांव को सेनेटाइज करवा भी लिया है। शेष बची पंचायतें भी इस काम में जोर-शोर से जुटी हुई हैं। दनौदा खुर्द के सरपंच मा. ठण्डीराम ने भी गांव को सेनेटाइज करवाने के लिए आगे कदम बढ़ाया है, जिन्होंने कुछ घरों व दुकानों में ख़ुद सेनेटाइज करके शुरुआत की। बाद में गांव के युवकों ने गांव को सेनेटाइज किया, ताकि कोरोना वायरस से बचाव किया जा सके।
Scrap aluminium lifecycle Aluminum waste collection Metal scrap grading