सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव उझाना में बारिश होने से राजकीय पशु अस्पताल ने तालाब का रूप धारण कर लिया। जिस कारण गंदे पानी की निकासी न होने पर गंदे पानी के तालाब का पानी भी पशु अस्पताल के प्रांगण में घुस आया। यही नहीं यह गंदा पानी अस्पताल के कमरों में भी चला गया। जिस कारण दवाईयों के खराब होने का भी डर बना हुआ है। ग्रामीणों बलिंद्र चहल, रामनिवास, सतबीर, अजमेर सिंह आदि का कहना है कि पशु अस्पताल के एक तरफ गंदे पानी का तालाब है, जोकि ओवरफ्लो ही रहता है। यही नहीं बारिश के दिनों में तालाब का पानी पशु अस्पताल के प्रांगण में घुस आता है और जिससे पशुओं का इलाज करवाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि पशु अस्पताल की इमारत 1982 में बनी थी, लेकिन इसके बाद बनी गलियां तो ऊंची उठ गई और अस्पताल की बिल्डिंग नीची रह गई। इस कारण थोड़ी-सी बरसात होने पर तालाब का पानी कमरों में घुस जाता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तालाब के गंदे पानी की निकासी का प्रबंध करवाया जाये, ताकि अस्पताल के अंदर न घुस सके। उन्होंने कहा कि अस्पताल की बिल्ंिडग जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है, जोकि पानी खड़ा होने से कभी भी गिर सकती है। इसलिए बिल्डिंग का निर्माण दोबारा करवाया जाये।
बॉक्स
गांव उझाना के तालाब के गंदे पानी की निकासी के लिए कई बार प्रशासन से गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई है। जिस कारण पशु अस्पताल में थोड़ी-सी बारिश होने पर पानी चला जाता है। पशुपालकों व डॉक्टरों को पानी घुस जान से परेशानी तो होती ही है।
सतबीर सिंह, सरपंच
गांव उझाना।
Scrap metal treatment Ferrous material recycling process improvements Iron scrap reclaiming facility
Ferrous metal recycling value chain, Iron disposal facility, Scrap metal recovery management
Aluminium recycling risk management Aluminium scrap testing procedures Metal scraps reclamation yard
Non-ferrous metal recovery Ferrous recovery and recycling Iron scrapyards
Ferrous scrap waste stream analysis, Iron and steel scrapping services, Metal scrap procurement