सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
रविवार सांय गांव कर्मगढ़ के कर्मचारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा गांव के सरकारी स्कूल में एक सम्मान समारोह का आयोजिन किया गया। समारोह में धमतान तपा के पूर्व प्रधान रंगीराम धमतान ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत कर मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र गान से की गई। तत्पश्चात भजन गायक ईश्वर छातर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक बुराइयों पर कटाक्ष करते हुए लोगों को जागरूक किया। मुख्यातिथि रंगीराम धमतान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजन करना काबिलेतारीफ है। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और उनको अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। आयोजक कमेटी के सदस्यों ने बताया कि समारोह में बोर्ड की परीक्षाओं में स्कूलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में मुख्यातिथि रंगीराम धमतान को कमेटी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र बैनीवाल, मा. अनन्तपाल, डा. वजीर सिंह, धर्मबीर नैन, सज्जन फौजी, मा. नाथीराम, जग्गा नैन सहित काफी संख्या में ग्रामीण तथा बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।
Aluminium scrap traceability Aluminium recycling experts Scrap metal recycling solutions
Metal reclaiming yard collection Ferrous material fabrication Iron reclaiming depot
Ferrous material industrial collaboration, Iron scrap yard solutions, Non-ferrous metal recovery