सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गुरुवार सांय चार-पांच व्यक्तियों के दूसरे प्रदेशों गुजरात तथा महाराष्ट्र के पुणे से अपने गांव कलौदा खुर्द में आने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन बेदी को दी। सुमन बेदी ने उसी समय एसएमओ उझाना डॉ सन्दीप ढांडा से बात की। एसएमओ ने शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में भेजा, तो टीम ने उन व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की। जांच रिपोर्ट में व्यक्तियों को स्वस्थ पाया गया। फिर भी उन्हें 14 दिन तक क्यूरेटाइन किया गया। टीम ने उन्हें बताया गया कि वे घर से बाहर ना निकले, यहां तक की कोई दिक्कत आने पर तुरन्त अस्पताल टीम को सूचित करें। टीम ने उन व्यक्तियों के घरों के आसपास रहने वालों को भी हिदायत दी कि वे कोरोना वायरस से बचाव के तरीके अपनाएं। बाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिल्कुल साथ लगते गांव कलौदा कलां में भी लोगों को जागरूक किया और कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टरों से सम्पर्क करने की सलाह दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम कलौदा खुर्द में शनिवार को दोबारा बाहर से आए व्यक्तियों के पास पहुंचेगी तथा उनके स्वास्थ्य की जांच करेगी।
बॉक्स
सरकारी अस्पताल उझाना के कार्यक्षेत्र में 52 गांव आते हैं। इसी हिसाब से उन गांवों के लिए स्वास्थ्य टीमें बनाई गई हैं, जो सूचना मिलते ही तुरन्त गांवों में दस्तक देती हैं और लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करती हैं।
डॉ संदीप ढांडा
एसएमओ, उझाना
Scrap metal market trends for aluminum Aluminium scrap emission control Scrap metal compliance