सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कोरोना वायरस के देश में तेजी से बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए सरकार द्वारा 21 दिन के लॉकडाउन में सहयोग करने मेें गांव कलौदा खुर्द को सेनेटाइज करने के लिए सरपंच कृष्णा देवी ने पूरे गांव में कीटनाशक का छिड़काव करवाया गया। हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्या सुमन बेदी ने गांव कलौदा खुर्द व कलौदा कलां के सरपंचों से बात कर गांव के लोगों को सरकार द्वारा दिए दिशा निर्देशों व नियमों का सख्ती से पालन करवाने बारे चर्चा की। गांव के लोगों का बाहर जाने और किसी बाहरी व्यक्ति के गांव में आने पर पूर्णता प्रतिबंध लगाने का फैसला, दोनों गांव के सरपंचों के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से लिया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लोगों को अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है, इसलिए पूरी सावधानी बरतें, ताकि इस महामारी को आगे बढऩे से रोका जा सके।
Aluminum recycling solutions Scrap aluminium quality standards Metal reclaiming facility
Metal scrap refurbishing services Ferrous scrap environmental impact Iron waste reprocessing solutions
Ferrous scrap management, Iron scrap utilization and trading, Metal waste reclamation methodologies
cheap lasuna – lasuna where to buy himcolin pills