सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – एसडीएम डा. किरण सिंह ने गांव कालवन का दौरा किया और सामान्य चौपाल में ग्रामीणों की बैठक ली। बैठक में एसडीएम डा. किरण सिंह ने कालवन व आस पास गांवों के किसानों को हिदायत दी है कि वे धान के अवशेष अथवा पराली को ना जलाए। पराली जलाना कानूनी अपराध तो है ही साथ ही इससे प्रदूषण भी फैलता है। उन्होंने निर्देश दिये कि वह पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ तुरंत विभागीय कार्रवाई करें और ऐसे किसानों के चालान भी काटे।
उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय टीम द्वारा गांव गांव मे जाकर किसानों को पराली या धान के अवशेष जलाने के नुकसान बारे जागरूक करने को कहा। उन्होने कहा कि किसान संयम बरते और जमीन की उर्वरा शक्ति को बचाने, प्रदूषण को रोकने तथा आमजन को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए पराली के अवशेष न जलाने के लिए आगे आए। इसके साथ ही अन्य किसानों को भी प्रेरित करें। एसडीएम ने गांव स्तर पर पंचायतों द्वारा पराली न जलाने के लिए मुनादी करवाने के लिए भी कहा।
उन्होंने इस संबंध में ग्राम सचिव सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियो को प्रशासनिक सहयोग करने की अपील भी की। इस मौके पर ग्रामीणों ने एसडीएम को फसलों के अवशेष न जलाने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर एसडीओ डा. देवेन्द्र सिंह, डा. कुलदीप शर्मा, सरपंच भरथराज, ग्राम सचिव गुरुदेव सिंह सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
Scrap metal reclamation center Ferrous material compliance standards Iron waste reuse
Ferrous metal remarketing, Iron scrap repurposing center, Scrap economic trends
Sustainable aluminum scrap recycling Aluminium stamping scrap recycling Metal reclaiming yard collection