सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर गांव कालवन, रसीदां, धमतान, ढाबी टेकसिंह की सीमाओं को पुलिस ने पूरी तरह सील किया हुआ है। हर आने-जाने वाहन चालकों से पूछताछ की जा रही है। जो व्यक्ति बेवजह घूमता हुआ दिखाई देता है, तो उसको वापिस भेज दिया जाता है। गांव कालवन में जागरूक ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मोर्चा संभाला हुआ है, जो दिन-रात ड्यूटी दे रहे हैं। रसीदां व धमतान में गढ़ी थाना पुलिस के जवान पंजाब की ओर से आने वाले वाहनों की चैकिंग कर रहे हैं। ग्रामीण सैनिटाइजर से हाथ धुलवाकर ही हरियाणा सीमा में प्रवेश करने दे रहे हैं। वहीं पुलिस भी वाहन चालकों को लॉकडाउन में घर रहने की हिदायत दे रही है। इसके साथ ही मुंह पर मॉस्क और हेल्मेट, सीट बेल्ट लगाने की कहती है। गढ़ी थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि लॉकडाउन में कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह अपनी ड्यूटी निभा रहा है। समय-समय पर पुलिस द्वारा गांवों में घूम रहे लोगों को घर के अंदर रहने के लिए कहा जाता है, तो सार्वजनिक स्थानों पर ताश खेल रहे व्यक्तियों को फटकार लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि लोग अफवाह पर ध्यान न दें, जो भी व्यक्ति अफवाह फैलाता है, तो उसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने ग्रामीणों को लॉकडाउन का पूरी तरह से पालना करने की बात कही।
Aluminum scrap sorting methods Aluminium scrap slag processing Metal treatment services
Scrap metal reclamation methodologies Ferrous metal waste Iron scrap reuse
Ferrous metal recycling facility, Iron scrap recovery operations, Metal reprocessing facilities