सत्यखबर जाखल, (दीपक) – ग्राम चांदपुरा के युवा नौजवान अपने स्तर पर श्मशान घाट में शुक्रवार को ट्रैक्टर से मिट्टी डालकर और कसी फावड़ो से घास फूस हटाकर शमशान घाट को सुंदर रूप देने का कार्य किया। यही नहीं शमशान घाट में लगभग 20 ट्राली मिट्टी की डाली गई। वही हाथ धोने के लिए टुटी का प्रबंध किया गया, श्मशान घाट के मुख्य गेट की मरम्मत करवाई गई। इस सेवा कार्य में गांव वासी कुलविंदर सिंह जेजेपी जाखल खंड के युवा प्रेसिडेंट, कुलविंदर सिंह ग्रेवाल, गुरदीप सिंह ग्रेवाल, सरूपा सिंह ग्रेवाल, गुरप्रीत इंसा ग्रेवाल, गुरदीप सिंह, पंच तरसेम सिंह ग्रेवाल, मक्खन सिंह ग्रेवाल, परमवीर सिंह ग्रेवाल, अमृतपाल इंसा, मोहन सिंह खालसा, रामचंद्र इंसान, लाला सिंह टेलर।
गांव सरपंच बलदेव सिंह ने युवाओं का तहेदिल से आभार जताते हुए कहा की शमशान घाट के रखरखाव के लिए जो युवाओं ने बीड़ा उठाया है, काबिले तारीफ है ग्राम पंचायत हमेशा उनके साथ है। श्मशान घाट के लिए बाबा साहब अंबेडकर स्पोर्ट्स क्लब ने 10 हजार रुपए का सहयोग किया वही एक मजदूरी करने वाले ने रूपा सिंह खुंडिया ने भी अपनी पहेली बुढ़ापा पेंशन श्मशान घाट में लगाने के लिए युवाओं को सौंपी।
Aluminium smelter scrap Aluminium scrap heat treatments Metal reclaiming Yard