सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- गांव कोयल के बिटोड़ों में लगी आग को प्रयास सेवा समिति, उझाना के सहयोग से ग्रामीणों ने बुझाया। प्रयास सेवा समिति के प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि गांव कोयल के बिटोड़े में लगी आग की सूचना उन्हें गढ़ी एसएचओ व सरपंच कृष्ण ने दी। सूचना मिलते ही समिति पानी के टैंक लेकर गांव कोयल पहुंची और अपने स्तर पर आग बुझाना शुरू कर दिया। गांव में आग लगने की सूचना नरवाना व कलायत की फायर ब्रिगेड को भी दे दी गई। जिससे दोनों ओर से गाडिय़ां पहुंची और लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस पर गांव कोयल केे ग्रामीणों ने प्रयास सेवा समिति के कार्यों की सराहना की और कहा कि अगर समिति समय पर नहीं पहुंचती, तो यह आग विकराल रूप धारण कर गांव में पहुंच सकती थी और जान-माल की हानि होने से इंकार नहीं किया जा सकता था।
Scrap metal treatment technologies Ferrous material research and development Iron waste handling
Ferrous material utilization, Iron waste yard, Metal scrap brokerage services
Aluminium scrap alloy innovation Aluminum scrap quality assurance Scrap metal disposal services
Metal recycling education Ferrous material warehousing Iron waste repurposing facility
Ferrous material residual waste, Iron scrap shredding, Scrap metal retrieval services