सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव खरल में हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में डबवाली से विधायिका नैना चौटाला ने शिरकत की। उनके साथ महिला सैल की प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण थी। कार्यक्रम में नैना चौटाला के विचारों को सुनने के लिए महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। महिलाओं के हुजूम को देखते हुए यह संकेत दे रहा था कि नैना चौटाला प्रदेश की राजनीति में बदलाव लेकर आयेगी, जिनके हर कार्यक्रम में महिलाओं की अच्छी भागीदारी देखने को मिल रही है। नैना चौटाला ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना नाकाम साबित हो रही है, क्योंकि आज बेटियों के साथ दुष्कर्म जैसे मामले बढ़ते जा रहे हैं। महिलायें व बेटियां घरों से बाहर नहीं निकल सकती। आज प्रदेश में 32 हजार महिला पुलिस कर्मियों की आवश्यकता है, लेकिन 3200 के आस-पास ही महिला पुलिस कर्मी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा कि जिन्होंने खुद ही शादी नहीं कि, वो बेटी की सुरक्षा किस तरह करेंगे? उन्होंने कहा कि इनैलो-बसपा की सरकार बनने पर हर 5-10 गांवों में लघु उद्योग स्थापित किये जायेंगे, जहां महिलाओं को रोजगार मुहैया करवाया जायेगा। उन्होनें कहा कि नागरिक अस्पतालों मेें महिला की डिलीवरी होने से पहले आधार कार्ड मांगा जाता है, यह किस संविधान में लिखा है कि बच्चे को जन्म देने से पहले आधार कार्ड देना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकत्र्ता वोट मांंगने आयें, तो उनसे पूछा कि बेटियों को रोजगार, सुरक्षा और स्वास्थ्य देते समय कहां थे? उन्होंने कहा कि हरी-चुनरी चौपाल करने से महिलायें जागरूक हुई हैं, उनको अपने अधिकारों का पता चला है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की सरकार बनाने में भी महिलाओं की अहम भूमिका रही थी, इसलिए अब ओमप्रकाश चौटाला को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने में महिलायें आगे आयें। उन्होंने कहा कि रोजगार देना गुनाह है, तो वो गुनाह बार-बार करेंगे। उन्होंने कहा कि नरवाना में जोश व जुनून देखने को मिला है, वो कहीं देखने को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि इनैलो-बसपा की सरकार मेें गरीब मजूदर, किसान व कमेरे वर्ग के लिए लाभान्वित योजनायें लागू की जायेेंगी। इस अवसर पर कृष्णा बधाना, संतोष, रोशनी, सुनीता चोपड़ा, नीलम माटा, कविता, पूजा देवी, सुमित्रा, पिंकी, तेजेन्द्र कौर, विधायक पिरथी नंबरदार, जिलाध्यक्ष कृष्ण राठी, सुदेश चौपड़ा, देशराज माटा, बिट्टू नैन, राममेहर दनौदा, सतीश उझाना, विजय धीमान, प्रदीप बूरा आदि उपस्थित थे।
Scrap aluminium transportation logistics Aluminium recycling safety protocols Metal scrap reclamation and utilization
Metal scrap transportation logistics Ferrous scrap quality assurance Iron scrap reclaiming and recovery
Ferrous waste stream management, Iron scrap collection services, Metal scraps reprocessing
Scrap metal processing plant Ferrous waste collection Iron scrap recovery and reclaiming
Ferrous metal reclaiming and reprocessing, Iron scrap reprocessing strategies, Metal waste recycling solutions