सत्य खबर असंध (रोहताश वर्मा) :- तस्वीरों में दिखाई दे रहा ये पानी किसी नदी या तालाब का नहीं बल्कि असंध के गांव जयसिंहपुरा की गलियों का है जो बिल्कुल ही गंदा है…जिसकी वजह से लोग आए दिन इसमें गिरकर हादसे का शिकार हो जाते हैं…तो कुछ इस गंदे पानी की वजह से फैली बीमारी से बीमार होकर दवाइयां खा रहे हैं
गली में रहने वाली महिलाओं का कहना है कि गली में भरे इस गंदे पानी की वजह से बिमारियां फैल रही है…जिसकी वजह से लोग बीमार हो रहे हैं..तो वहीं आते-जाते वक्त लोग इसमें गिरकर हादसे का शिकार हो जाते हैं…वहीं स्थानीय निवासी महिला ने गांव के सरपंच पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं…महिला ने बताया कि वो सरपंच के पास इस समस्या को लेकर कई बार फोन कर चुकी हैं..लेकिन सरपंच फोन नहीं उठाता…साथ ही सरपंच ने समस्या देखने आए मीडियाकर्मियों को पैसे देकर वापस भेज दिया
फिलहाल महिलाओं से प्रशासन से इस समस्या का हल करवाने की मांग की है…ताकि उनको इस नरकीय जिंदगी जीने से छुटकारा मिल सके…लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी कि प्रशासन आखिर कब तक इस समस्या पर संज्ञान लेता है
Scrap aluminum marketing Aluminium recycling expertise Scrap metal reclamation and reutilization center