हरियाणा

गांव जाजनवाला के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 बाइक सवारों की मौत

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Faridabad News: कार डील का झांसा देकर 17 लाख की ठगी! पिता-पुत्र की जोड़ी का खुला राज
Faridabad News: कार डील का झांसा देकर 17 लाख की ठगी! पिता-पुत्र की जोड़ी का खुला राज

हिसार-चण्डीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव जाजनवाला के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 2 व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है। सदर थाना से मिली जानकारी के अनुसार गांव जाजनवाला निवासी भागुराम ने पुलिस में दिये बयान में बताया कि देर रात वह सुरेवाला चौक से पैदल अपने गांव जाजनवाला की ओर आ रहा था, तो उसने देखा कि सड़क पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त पड़ी हुई है और दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था मेें हैं। उसने उनके पास जाकर देखा, तो उनकी पहचान गांव जाजनवाला के ही 49 वर्षीय बलराज व 25 वर्षीय पवन के रूप में हुई। उसने तुरंत परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उनको गंभीर अवस्था में हिसार के निजी अस्पताल में लेकर गये। जहां इलाज के दौरान दोनों व्यक्तियों ने दम तोड़ दिया। वहीं अज्ञात वाहन चालक बाइक में टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। भागु राम ने बताया कि बलराज हिसार में ड्राइवर की नौकरी कर वापिस घर की ओर आ रहा था, तो पवन उकलाना से काम निपटाकर बाइक पर आ रहा था।

Haryana News: हरियाणा में होगा भ्रष्ट राजस्व सिस्टम का अंत? 108 अफसरों की कुर्सी खतरे में
Haryana News: हरियाणा में होगा भ्रष्ट राजस्व सिस्टम का अंत? 108 अफसरों की कुर्सी खतरे में

Back to top button