सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव जाजनवाला में लगभग चार लाख की लागत से अंबेडकर पार्क का निर्माण करवाया जाएगा। पंचायत समिति चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील नैन ने गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष में अंबेडकर पार्क की नींव रखने के बाद बताया कि गांव में अंबेडकर पार्क बनने से यहां समाज के सभी वर्गों के लोग मिल बैठ सकेंगे और इससे लोगों को संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी संत या महापुरुष किसी एक जाति-बिरादरी के ना होकर समस्त समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं और सभी में प्यार- प्रेम और मिलजुल कर रहने की भावना पैदा करते हैं। गांव में स्थापित भाईचारे की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि जाजनवाला में सभी जाति- बिरादरी व धर्म के लोग मिलजुल कर रहते हैं और आपस में एक दूसरे के सुख-दुख में साझीदार होते हैं। उन्होंने दुआ करते हुए कहा कि परमात्मा इस गांव में इसी तरह ही प्यार-प्रेम की जोत जगाए, ताकि गांव के लोग सुख-समृद्धि को प्राप्त कर सकें।
Aluminum waste collection Scrap aluminium repurposed materials Metal recycling processing
Metal reclamation processing Ferrous metal reusing Iron scrap recovery plants
Ferrous waste recycling programs, Iron and steel reclaiming and recycling, Metal scrap reprocessing center