Haryana
गांव जुलहेड़ा में हैप्पी सीडर से करवाई गेहूं की बिजाई
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- पंजाब नैशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केन्द्र सच्चा खेड़ा द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए गांव जुलहेड़ा में किसान गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्धेश्य किसानों को धान की पराली न जलाने बारे था व किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में जागरूक करना था। इसके […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- पंजाब नैशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केन्द्र सच्चा खेड़ा द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए गांव जुलहेड़ा में किसान गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्धेश्य किसानों को धान की पराली न जलाने बारे था व किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में जागरूक करना था।
इसके साथ ही हैप्पी सीडर द्वारा धान की फसल के अवशेषों के बीच में ही गेहूं की बिजाई करवाई गई। न्यू ज्योति किसान कल्ब के प्रधान रामफल सिहं के खेत में 4 एकड़ में हैप्पी सीडर द्वारा गेहूं की बिजाई करवाई गई। इस मौके पर रामफल सिहं ने बताया की हैप्पी सीडर द्वारा बिजाई से हमें खेत की जुताई नहीं करनी पड़ती, जिस कारण गेंहुं पर खर्च कम आता है व साथ ही फसल अवशेष से जमीन को खाद भी मिलती है।
जिससे यूरिया व डीएपी भी कम मात्रा में डालने पड़ते हैं व गेहूं की पैदावार भी ज्यादा होती है। फसलों को के अवशेष जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है। इसलिए किसानों को फसल अवशेषों का प्रबन्धन करना चाहिए। अवशेष को भूमि की सतह पर फैलाकर जीरो टिलेज टरबो मशीन से व हैप्पी सीडर से गेहूं की बिजाई की जा सकती है। इस मौके पर अनिल, कृष्ण कुमार, दलबीर सिहं, रामस्वरूप आदि मौजूद थे।