Haryana
गांव डूमरखां के स्कूल में सक्षम परीक्षा को सफल बनाने के लिए ली बैठक
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):- गांव डूमरखां के सरकारी कन्या स्कूल में आगामी 16 नवम्बर को आयोजित कक्षा तीसरी, पांचवी और सातवीं की सक्षम परीक्षा को सफल बनाने के लिए कलस्टर डूमरखां की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डूमरखां, तारखां, सुदकैन कलां और सुदकैन खुर्द के मुखियाओं तथा अध्यापकों ने भाग लिया। बैठक की […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):- गांव डूमरखां के सरकारी कन्या स्कूल में आगामी 16 नवम्बर को आयोजित कक्षा तीसरी, पांचवी और सातवीं की सक्षम परीक्षा को सफल बनाने के लिए कलस्टर डूमरखां की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डूमरखां, तारखां, सुदकैन कलां और सुदकैन खुर्द के मुखियाओं तथा अध्यापकों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य किताब सिंह मोर ने की। प्राचार्य ने बताया कि 16 नवंबर को जिला जीन्द के उचाना, नरवाना और जुलाना खण्डों को सक्षम बनाने के लिए तीसरी, पांचवी और सातवीं कक्षा की हिन्दी और गणित विषय की परीक्षा ली जायेगी।
इस दौरान सभी विद्यालयों की अर्ध वार्षिक परीक्षा तथा अक्टूबर माह तक की छात्रों की एल 2, एल 1 व एल 0 की रिपोर्ट ली गई। जिन स्कूलों का रिजल्ट खराब रहा, उनके मुखियाओं तथा अध्यापकों को सुधार करने के लि दिशा-निर्देश दिये। सभी मुखियाओं ने आश्वासन दिया कि विद्यालयों को सक्षम बनायेंगे, ताकि प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग को हरियाणा प्रदेश को सक्षम बनाने का सपना पूरा किया जा सके। इस अवसर पर सुनीता सिंगला, जगदीश चन्द्र, परमात्मा प्रसाद, जगदीश, नरेश शर्मा सहित अध्यापक मौजूद थे।