सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – गांव डुमरखा कलां के अम्बेडकर चौंक में बाबा साहिब अम्बेडकर के महा परिनिर्माण दिवस के अवसर पर आदि धर्म समाज द्वारा श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अम्बेडकर चौंक कमेटी के अध्यक्ष विनोद डुमरखां ने की। आदि धर्म समाज की टीम ने यह शपथ दिलवाई कि हम अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाकर बाबा साहिब के मिशन को आगे बढ़ायेंगे और अन्य व्यक्तियों से भी यही कहेंगे कि आप सभी लोग अपने-अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देकर बाबा साहिब के मिशन को कामयाब करने की कोशिश करें।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संजय कालवन व नरेश मतंग छातर रहे। उन्होंने कहा कि उस शख्सियत के प्रति सम्मान प्रकट करना और उनकी विचारधारा पर चलना हमारा फर्ज बनता है जिसने हमें इन्सान की राह पर चलना सिखाया। जिन्होंने अपने पूरे जीवन में दुख सहते हुए भी हमारी खुशियों के लिए कुर्बान कर दिया। इस अवसर पर मियां सिंह, दयानन्द, मुकेश सुदकैन, जोरा छातर, सुनीत तारखा, विकास राणा, सुनील, दानव, रिंकू बवरीक, रवि दानव, रोहताश राणा, विक्रम आदिवासी आदि उपस्थित रहे।
Scrap metal trade associations Ferrous material recycling revenue generation Iron scrap disassembling
Ferrous material recuperation, Iron reclamation and reprocessing, Scrap metal recovery facility
Aluminium radiator scrap recycling Aluminium scrap price list Metal reclamation operations
cheap lasuna for sale – lasuna online buy himcolin brand