सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – गांव ढाकल में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बिल माफी योजा के तहत खुला दरबार लगाया गया। यह खुला दरबार एसडीओ शंकरलाल पंवार के आदेशानुसार लगाया गया। बिजली बिल माफी योजना के तहत के करीब 150 ग्रामीण उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया। इस योजना के तहत लगभग एक लाख रूपये की राशि मौके पर ही भरवाई गई और शेष राशि को जल्द भरने का ग्रामीणों ने आश्वासन दिया। जिला पार्षद प्रतिनिधि अमित ढाकल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2006 के बाद ही यह माफी योजना चलाई गई है।
इसमें उपभोक्ता को मौके पर बिल भरने से नो ड्यूज प्रमाण पत्र दे दिया जाता है, जिसके बाद कहीं स्कूल प्रवेश और नौकरी करने में दिक्कत नहीं आती। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को 31 दिसम्बर तक इस माफी योजना का लाभ उठाना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। उन्हें विश्वास है कि गांव ढाकल में सभी उपभोक्ता बिल माफी योजना का लाभ उठायेंगे। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि जयभगवान, धर्मपाल, ईश्वर, रमेश खान आदि मौजूद थे।
Metal reclamation center Ferrous material recycling record-keeping Iron waste reutilization center
Ferrous material salvage operations, Iron scrap repackaging, Metal waste sales
Scrap aluminium price analysis Aluminium scrap reuse options Industrial scrap metal buyers