सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव दनौदा कलां की गलियों में बिजली की तारें जर्जर हालत में हैं और वे जगह-जगह लटकी हुई हैं। जिससे ग्रामवासियों को हर समय खतरा सताता रहता है। सरपंच पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि इसके लिए ग्राम पंचायत बिजली विभाग के जेई, एसडीओ और एक्शन को भी शिकायत कर चुकी है। लेकिन किसी प्रकार का कोई सुधार नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि इससे विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी के प्रति लापरवाही का पता चलता है। बिजली विभाग की लापरवाही का सबूत यह भी दिया जा सकता है कि बृहस्पतिवार को बाल्मीकि मोहल्ले में ऐसी जर्जर तारें टूट कर नीचे गिर गई, जिससे दो-तीन सूअरों की मृत्यु हो गई। इससे ये भी मुमकिन था कि इन टूटी तारों से और अधिक जान-माल का नुकसान हो सकता था। देखने वाली बात यह भी है कि काफी समय बीतने के बाद भी उन टूटी तारों को ठीक नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग द्वारा ऐसी अनदेखी से यदि ग्रामीण समस्या के समाधान के लिए रोड़ आदि जाम करते हैं, तो सारा दोष जनता पर मढ़ दिया जाता है, जबकि लोगों के पास अपनी समस्या के समाधान के लिए ऐसा करने के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचता है। उन्होंने कहा कि विभाग बिजली की जर्जर तारों को बदलने तथा ठीक करने के लिए जल्दी कार्यवाही करे, अन्यथा उन्हें आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
बॉक्स
बाल्मीकि मौहल्ले में टूटी तारों को जोड़ दिया गया है। जहां तक गलियों में जर्जर तारों को बदलने की बात है उन्हें जगमग योजना के तहत सारा सामान आने के बाद बदल दिया जाएगा।
शमशेर सिंह, जेई
सब अर्बन, सब डिवीजन
डीएचवीवीएन
नरवाना।
Aluminium die-casting scrap recycling Scrap aluminium destination tracking Scrap metal reclamation solutions
Industrial metal waste Ferrous material contingency planning Iron reclamation services
Ferrous material licensing, Iron reclamation services, Scrap metal utilization