सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
भिवानी के भीम स्टेडियम में आयोजित गौतम मैमोरियल हरियाणा राज्य हैंडबाल प्रतियोगिता में गांव दनौदा की हैंडबाल एकेडमी के खिलाडिय़ों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। एकेडमी चेयरमैन नरेश दनौदा व प्रशिक्षक देवी प्रसन्न ने बताया कि एकेडमी के खिलाडिय़ोंं ने जिला जीन्द का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता में भाग लिया और अपना श्रेष्ठ प्रदशन दिखाया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में एकेडमी के खिलाडिय़ों ने तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। उन्होंने बताया कि दनौदा के हैंडबाल खिलाडिय़ों की देश-विदेशों में धूम है और प्रतियोगिता में विजेता बनकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों को निस्वार्थ भाव से खेलने के लिए प्रेरित किया, ताकि खेलों के माध्यम से आपसी प्यार-प्रेम बढ़ सके। इस अवसर पर सरपंच पुरूषोतम शर्मा, अजित नैन, राजेंद्र नैन, डा. बलवान, मीनू, राजाराम, प्रवीण आदि उपस्थित रहे।
Aluminum scrap price Aluminium recycling process innovation Metal recovery