सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव दनौदा के संत नेकीराम पब्लिक स्कूल में विश्व हैंडबाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ हैंडबाल फैडरेशन ऑफ इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक शिवाजी सिन्धू व कोषाध्यक्ष प्रीतपाल सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजक समिति के चेयरमैन नरेश नैन दनौदा ने की। मुख्य प्रशिक्षक शिवाजी सिन्धू ने संबोधित करते हुए कहा कि हैंडबाल ने देश को एक अलग पहचान दी है। उन्होंने कहा कि नरवाना के गांव दनौदा को हैंडबाल की खेल नर्सरी कहा जाए, तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि दनौदा ने लगभग 50 राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैंडबाल को देकर देश का नाम विदेशों मेें चमकाया है। उन्होंने युवाओं को नशे व बुरे व्यसनों से बचने की सलाह दी। नरेश नैन दनौदा ने कहा कि खिलाडिय़ों की इस सफलता का श्रेय हैंडबाल प्रशिक्षकों को जाता है, जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर खिलाडिय़ों को तराश है और हैंडबाल की एक नई पौध तैयार कर देश को समर्पित कर दी है। इस दौरान हैंडबाल से संबंधित एक पुस्तक का विमोचन भी किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र दनौदा, राजेन्द्र नैन, सीपी सिंह, हसन कुमार, गौरव जांगड़ा, बलजीत लितानी, जामेल अहमद, विजेन्द्र कोच सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
Aluminum wheel scrap Aluminium scrap recycling capacity Scrap metal quotations