सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव दनौदा में ऐतिहासिक तीर्थ दादा रामेश्वर पर संकल्प लिया गया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए गांव में वालंटियर टीम बनाकर लोगों को इस बारे जागरूक किया जाएगा। सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि विवाह आदि के सामूहिक कार्यक्रम कुछ समय के लिए स्थगित किए जाएं। किसी भी धार्मिक स्थल मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा में इक_ा ना हो। इसी कड़ी में 26 मार्च को चांदनी दूज पर दादा रामेश्वर तीर्थ पर लगने वाला मेला भी स्थगित कर दिया गया है। गांव में स्थिति सामान्य होने तक ताश आदि ना खेलें। बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति के गांव में प्रवेश से पहले सैनिटाइजर से स्वयंसेवक साफ़ करवाएं जाएंगे। गौशाला के खुले वाहन से गांव में धुप सामग्री खेवी जाएगी और लगातार माइक से जागरूकता प्रचार किया जाएगा।
Scrap aluminium testing Scrap aluminium repurposed materials Scrap metal logistics services
Dear Site Owner, I want to express my gratitude for the comprehensive and visually pleasing website you’ve created Automobile battery buyback Until we meet again, and may your life be a tapestry of beautiful moments