सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव दनौदा स्थित बिनैण खाप के चबुतरे के पास मार्किट में कोरोना वायरस से बचने के लिए ए-वन मेडिकोज द्वारा फ्री मास्क वितरित किये गए। किस्मत नैन ने कहा कि कोरोना वायरस से डरें नहीं, बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने इस संक्रमित बीमारी से बचने के उपाय भी बताए। उन्होंने कहा कि किसी भी जरह के लक्षण दिखने पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं, ताकि समय रहते बीमारी से बचा जा सके और इस वायरस को खत्म करने मेें अपना सहयोग दे सकें। इस दौरान अजय नैन, अशोक दनौदा, संदीप, रोबिन नैन, मनोज आदि मुख्य सहयोगी रहे।
Scrap Copper recovery Industrial copper recycling solutions Metal reutilization
Copper cable recycling laws, Scrap metal derivative production, Copper scrap safety protocols