सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
समस्त देश में लॉक डाउन का रविवार को पांचवां दिन रहा। इस लॉक डाउन के चलते लोग घरों में रहने को मजबूर हैं, तो कुछ दुकानदारों ने उनकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए दैनिक जरूरत की चीजों को कीमत से ज्यादा दामों में बेचना शुरू कर दिया। ऐसे में गांव दबलैन में सरपंच राजबीर मोर की अगुवाई में ग्रामीणों ने दुकानदारों से अपील करके अपनी दुकानों पर जरूरी वस्तुओं के उचित दामों की लिस्ट लगवाई, ताकि लोगों को वे सही रेट पर मिल सकें। सरपंच राजबीर ने कहा कि इस संकट के मौके पर किसी को दिक्कत नहीं आनी दी जाएगी। इसके लिए समूचा गांव मदद के लिए तैयार रहेगा।
Aluminium recycling ecosystem Scrap aluminium processing technology Scrap metal certification