सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गेहूं की फसल के बीच उगाई गई अफीम की फसल के साथ पुलिस ने ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में एक किसान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर जींद जेल भेज दिया। गढ़ी थाना से मिली जानकारी के अनुसार एएसआइ सुरेश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गांव दातासिंह वाला के एक किसान दारा सिंह द्वारा गेहूं की फसल के बीच अफीम के पौधे उगाये हुए हैं। इसके बाद पुलिस ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एवं नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार को साथ लेकर मौके पर पहुंची और अफीम के पौधे को उखाड़ लिया। पुलिस ने जब पौधे का वजन किया, तो वे 50 किग्रा. निकले। पुलिस ने आरोपी दारासिंह को रात को ही गिरफ्तार कर लिया। एएसआइ ने बताया कि किसान दारा सिंह अफीम का सेवन करता था, इसलिए उसने बाहर से खरीदने की बजाय खेतों में उगाने की सोची। लेकिन अफीम पूरी तैयार होने से पहले वह पुलिस की पकड़ में आ गया।
Aluminum manufacturing scrap Aluminium scrap demand analysis Metal reprocessing facilities
Metal waste analysis Ferrous waste sustainable practices Iron scrap warehousing
Ferrous material facility management, Iron scrap reclamation center, Metal waste recycling center