सत्यखबर,कैथल (विपिन शर्मा )
देर रात जीरी से भरे दो ट्रक कैथल से करनाल की तरफ से जा रहे थे गांव दुसेन के पास सामने से आ रहा प्लाईवुड से भरा ट्रक की हैड लाइट की तेज रौशनी की वजह से आमने-सामने की टक्कर हो गई और इस दर्दनाक हादसे में माण्डी कला निवासी ट्रक ड्राइवर राम कुमार की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए और इस भयानक टककर के कारण पीछे से आ रहा तीसरा ट्रक का संतुलन बिगड़ने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। और हादसे के बाद प्लाई के भरे ट्रक का ड्राइवर ट्रक छोड़कर मोके से फरार हो गया। हादसे को लेकर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। और मृत ट्रक डाइवर राम कुमार के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए सरकारी अस्पताल भिजवा दिया। और गंभीर रूप से घायलो को जिला अस्पताल से रैफर कर दिया।
Metal scrap trading Ferrous scrap reselling Iron recovery yard services
Ferrous metal market opportunities, Iron scrap exports, Scrap metal reclaiming and repurposing
Aluminium scrap dross recycling Aluminium scrap recycling efficiency Metal compaction services