सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
ग्राम सुधार युवा संगठन, धनौरी द्वारा शाह अस्पताल कैथल के सहयोग से राजकीय कन्या स्कूल में निश्शुल्क चैकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप में हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. विक्रमजीत सिंह तथा इमरजेंसी डिपार्टमेंट के डॉ अरविंद शर्मा एमओ की टीम ने मरीजों की जांच की। कैंप में 235 मरीजों की जांच की गई। डॉ विक्रमजीत सिंह ने मरीजों को परामर्श देते हुए कहा कि जब भी घुटने या जोड़ों में दर्द शुरू हो, बीमारी बढऩे से पहले शुरू में ही विशेषज्ञ डाक्टरों से इसकी जांच करवा लेनी चाहिए। हड्डी व जोड़ों के दर्द के मरीज सुबह-शाम हल्की कसरत करें। कमर दर्द के मरीजों को तो डॉक्टर की सलाह लेकर तुरन्त कसरत शुरू कर देनी चाहिए, जो 15 से 20 मिनट तक काफी होती है और यह कसरत कुर्सी पर बैठ कर भी किसी भी समय की जा सकती है। उन्होंने बताया कि आमतौर पर 30 से 60 वर्ष की व्यक्तियों में यूरिक एसिड बढ़ जाता है, जिससे शरीर के किसी भी भाग में सूजन आ जाती है या गठिया की शिकायत होती है तो इसके लिए तुरंत टेस्ट करवाना जरूरी है। ऐसे मरीजों को खाने में परहेज करना भी जरूरी है। यूरिक एसिड से ग्रस्त रोगी तथा किडनी की समस्या वाले मरीज शराब, सिगरेट तथा मांस का प्रयोग ना करें। क्योंकि इस तरह की चीजें खाने से यह रोग और अधिक भंयकर रूप धारण कर लेता है। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य रामनिवास, तरसेम कुमार, नवीन कुमार ढांडा सहित स्वच्छ अभियान तथा ग्रामसभा सुधार युवा संगठन धनौरी के सभी सदस्यों ने विशेष सहयोग किया।
Aluminium price fluctuations Scrap aluminium material traceability Metal residue recycling
lasuna pill – buy cheap lasuna himcolin over the counter