सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – गत 5-9 दिसंबर तक सोनीपत में 64वीं कन्या राष्ट्रीय कुश्ती खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देश भर की महिला खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में गांव धरौदी की निशु बनवाला ने अपने भार वर्ग में खेलते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
निशु के कोच अनिल पहलवान व ताऊ महावीर ने संयुक्त रूप से बताया कि निशु ने अपने भार वर्ग 53 किलोभार वर्ग में सभी विरोधियों को मात देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने बताया कि निशु ने फाइनल में महाराष्ट्र की पहलवान को एकतरफा मुकाबले में चीत कर जीत हासिल की। उन्होंने बताया कि निशु इससे पहले भी प्रतियोगिताओं में कई पदक जीतकर अपने गांव तथा क्षेत्र का नाम रोशन कर चुकी है।
सरपंच रामभज नैन ने बताया कि बेटियां शिक्षा के साथ-साथ खेलों में अपना वर्चस्व कायम कर अपनी काबिलियत सिद्ध कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वो अपनी बेटियों को शिक्षा के अतिरिक्त खेलों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर सुरेश कुमार, बिट्टू नैन, पवन बेलरखा, महावीर बनवाला, अनिल, बलवंत बेलरखा, सतीश, बिल्लू सहित ग्रामीणों ने बधाई दी।
Copper scrap refining methods Copper scrap material recovery Metal scrap reclamation
Copper cable reclaiming, Environmental metal disposal, Copper ingot manufacturing