सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कोरोना वायरस को रोकने के लिए गांव धरौदी में इक_े बैठकर ताश खेलने व हुक्का पीने वालों पर 5100 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा और मना करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी। यह जानकारी सरपंच रामभज नैन ने करोना के खिलाफ बनाई गई 30 सदस्य कमेटी के गठन के बाद कही। रामभज नैन ने कहा कि इस कमेटी का गठन ग्राम पंचायत सदस्यों तथा गांव के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा टेलीफोन पर बात करके किया गया है। इस कमेटी में प्रत्येक मौहल्ले तथा वार्ड से एक-एक सदस्य को लिया गया है, जो लॉक डाउन के दौरान ग्रामीणों को एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक करेगी। ग्रामीणों द्वारा गांव से बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध है। सरपंच ने बताया कि ग्रामीण अपने घर में रहें और सावधान रहें, क्योंकि कोरोना वायरस से बचने का यही खास उपाय है, जबकि इससे पहले सारे गांव को सेनेटाइज करवाया जा चुका है।
Aluminium recycling consultancy Aluminium waste audit Metal recovery and reclaiming
Hi there! Your website’s design and content are truly commendable. It’s clear that you value providing valuable information to your audience. I believe our shared commitment to sustainability could make for a great partnership in promoting the recycling of used car batteries Ethical UPS battery recovery Bye-bye, and may your spirit be lifted with each new dawn