सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):- मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत आईआईटी दिल्ली द्वारा आयोजित कार्यक्रम उन्नत भारत अभियान के तहत केएम राजकीय महाविद्यालय के रसायन विज्ञान के प्राध्यापक आर्य जयपाल देशवाल ने गांव फरैण कलां की ग्राम पंचायत, आंगनवाड़ी वर्कर ,आशा वर्कर को गांव के सर्वांगीण विकास के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास योजना के तहत ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान के तहत शोभायात्रा निकालना, वृक्षारोपण करना, समस्याओं को सुनना, समाधान हेतु संवाद करना और उनका समाधान करना, गांव की सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार करना, रोजगार पैदा करना, खाद्य सुरक्षा, जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को उपलब्ध करवाना, पर्यावरण आधारित विकास करना, नई तकनीक से स्थानीय संसाधनों का प्रयोग करना, बहुआयामी सरकारी परियोजनाओं से सामूहिक विकास करना तथा महिला सशक्तिकरण के प्रति जागृत करना है। उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि गांव के विकास के लिए निजी स्वार्थ का त्याग कर उन्नति के लिए आगे आयें, ताकि गांव के सुधारीकरण में अपना योगदान दे सके।
Metal scraps reprocessing Ferrous material recycling safety measures Iron recycling depot
Ferrous waste reclaiming and recycling, Iron and steel scrap recycling and reclamation, Scrap metal refining
Aluminum scrap recycling regulations Aluminium alloy salvage yard Metal recycling equipment
order lasuna online – diarex where to buy buy cheap generic himcolin