सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
जननायक जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष स. निशान सिंह अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार हल्के के गांव फुलियां कलां पहुंचे और कार्यकत्र्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान गांव कि कई परिवारों बलवान शर्मा, कृष्ण शर्मा वीरेंद्र शर्मा, संजय शर्मा, रघुवीर शर्मा, रोशन लाल शर्मा, रामफल शर्मा, फुल कुमार शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर स. निशान सिंह की अध्यक्षता में जेजेपी पाटी में अपनी आस्था जताई। निशान सिंह ने कहा कि जेजेपी के प्रति लोगों का रूझान लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत करवायें और सदस्यता फार्म भरकर सदस्य बनाएं।
उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी की नीतियां लोकहित में बनाई गई है और पार्टी की नीतियों को देखकर लोग पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्मठ कार्यकत्र्ताओं को विशेष जिम्मेदारी दी जाएगी और लोकसभा व विधानसभा क्षेत्रों से ही उम्मीदवारों को मैदान में दतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि कहा कि हमारे लिए एक-एक कार्यकर्ता अपनी जान से प्यारा है और आने वाले समय इस बीजेपी सरकार को उखाड़ कर फेंक देंगे। इस मौके पर मियां सिंह सिहाग, बिट्टू नैन, डा. प्रीतम मैहरा, बलवान दनौदा, रोशनी देवी, अमर नैन राजेश फुलियां, वीरेन्द्र सहित अनेक कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।
Scrap aluminium remelting Aluminum salvage and recycling Scrap metal reprocessing depot
Scrap metal ecological impact Ferrous material documentation Iron scrap recycling services
Ferrous material recycling infrastructure, Iron and steel waste management, Scrap metal reclamation and utilization services
Scrap metal treatment technologies Ferrous material labor practices Iron scrap reclaiming facilities
Ferrous material handling procedures, Iron waste restoration, Ethical metal sourcing