सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव बेलरखां की राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल की अंडर-17 टीम ने फुटबॉल में जिलास्तरीय प्रतियोगिता मेंं प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया। प्राचार्य संजय चौधरी ने बताया कि डीपीई जितेंद्र कुमार के निर्देशन में स्कूल के फुटबाल खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में जींद की टीम को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने बताया कि गांव बेलरखां में पिछले 50 वर्षों से फुटबाल खेल खेला जाता है, जिससे बच्चों में फुटबाल खेल के प्रति जुनून है। सरपंच शीला देवी ने फुटबाल खिलाडिय़ों बिंटू सिंह, खुशहाल, नगदीप, हरप्रीत, दिनेश, पिंकू, सचिन, साहिल, गौरव, जतिन, अभिषेक को बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने के लिए बधाई दी। उन्होंने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ. जगदीप शर्मा, अनीता देवी, जितेन्द्र, राकेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार आदि स्कूल स्टाफ मौजूद था।
Copper tube coil scrap buyer Copper scrap extrusion Metal scrap management
Copper cable scrap export, Metal reclamation and regeneration, Copper scrap packaging techniques
Hi there! I wanted to commend you on the valuable resources on your website. How about boosting your eco-friendly efforts with high-priced battery recycling Used battery collection rates Keep it real, and may fulfillment be your melody