सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव बेलरखा में तरूण स्कीम के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रवित वालंटियर्स को सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी गर्वित सुशील शास्त्री विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि साधुराम बेलरखा व ग्रर्वित ब्लॉक कॉर्डिनेटर प्रदीप धत्तरवाल ने संयुक्त रूप से की। सुशील शास्त्री ने कहा कि युवा ही देश के नवनिर्माण में अपना योगदान देकर देश को परम वैभव पर लेकर जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि विश्व मेें भारत देश सबसे युवा है तथा देश के प्रत्येक नागरिक को भारत को विश्व शक्ति बनाने के लिए आगे आना चाहिए।
उन्होंने युवाओं को नशे आदि व्यसनों से दूर रहकर अपने देश तथा समाज के लिए कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया, ताकि भारत की विश्व में एक अलग पहचान बन सके। इस अवसर पर सरपंच शीला देवी, प्रदीप धत्तरवाल, अरूण, राहुल, रोहित, राकेश आदि सहित अनेक ग्रर्वित वालंर्टियर्स उपस्थित रहे।
Metal wastage Ferrous metal recovery plant Iron and steel scrapping and recycling
Ferrous material recycling cost optimization, Iron scrapping facilities, Metal reclaiming facility services
Copper scrap material sourcing Copper scrap permits Scrap metal assessment services
Copper cable sale, Metal reclaiming facility, Copper scrap forging