सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव सच्चाखेड़ा स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में शिक्षिकाओं की आपसी खींचातानी के कारण छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिस कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। इस बारे में छात्राओं ने अपने अभिभावकों को भी अवगत करवा दिया था। जिसके बाद अभिभावकों ने शिक्षिकाओं की आपसी खींचातानी के कारण स्कूल का माहौल खराब न हो, इसके लिए सरपंच लख्मीचंद को स्कूल में मौके पर बुला लिया था। छात्राओं ने शिक्षिकाओं पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जो अध्यापक उनको पढ़ाना चाहते हैं, उनको पढ़ाने नहीं देती। इसके अलावा जब पढ़ाई से संबंधित शिकायत करती हैं, तो पिटाई कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि स्कूल में अध्यापकों के 2 गुट होने के कारण किसी न किसी बात पर लड़ते रहते हैं। छात्राओं ने अभिभावकों को यह बात बताई, तो अभिभावकों ने उनकी शिकायत सुनकर स्कूल में गये और बीइओ बलजीत पुनियां को पूरा स्टाफ बदलने की बात कही। यही नहीं अभिभावकों ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी, सीएम विंडो व सीएम को ट्वीट कर दी। सीएम विंडो में शिकायत पहुंचने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूल स्टाफ को बदलने के आदेश दे दिये। बीइओ बलजीत पुनियां ने आदेश की पालना करते हुए गत 1 जुलाई को 3 महीने के लिए डेपुटेशन पर अन्य स्कूलों में भेज दिया। जिसमें संस्कृत अध्यापिका संतोष को फुलियां खुर्द, हिंदी अध्यापिका रेणु रत्न को हथो, सामाजिक अध्यापिका आशा रानी को बेलरखां, पीटीआई बीरमति को सैंथली, ड्राइंग टीचर सत्यवान को ढाकल, साईंस गेस्ट टीचर हरेंद्र को पीपलथा तथा एलए सुमन को बीआरसी ऑफिस नरवाना तथा लिपिक सोनिया को बीइओ ऑफिस नरवाना भेज दिया गया।
Regulatory compliance in metal recycling Ferrous material recycling pickup Iron scrap repurposing center
Ferrous material data analysis, Iron refining, Industrial scrap metal management
Aluminium recycling industry expertise Aluminum recycling logistics Scrap metal reclamation and reprocessing facility