सत्यखबर चरखी दादरी (विजय कुमार) – पिछले पांच वर्षों से पेयजल संकट झेल रहे गांव सांजरवास व फौगाट के ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ जलघर के समक्ष धरना देते हुए अल्टीमेटम दिया कि उनके गांव के जलघर में नहरी पानी नहीं पहुंचेगा तो वे विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू करते हुए भूख हड़ताल व रोड जाम करने का भी निर्णय लिया। धरने पर पहुंचे बाढड़ा से भाजपा विधायक ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का जल्द समाधान कर दिया जाएगा। इस दौरान महिलाओं ने विधायक को खारा पानी देते हुए कहा कि पीकर दिखाएं।
गांव सांजरवास व फौगाट से वर्षों से जलघर के टैंक सूख पड़े होने के चलते दोनों गांवों के ग्रामीणों ने चार रोज पूर्व जलघर के गेट पर ताला जडक़र अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था। मंगलवार को धरने पर दोनों गांवों से काफी संख्या में महिलाएं भी पहुंची और मांगों को लेकर सरकार व विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। धरने पर विभिन्न राजनीति, सामाजिक संगठनों ने पहुंचकर समर्थन दिया।
धरने की अगुवाई कर रहे पूर्व सरपंच जगदीश परमार ने कहा कि दोनों गांवों में पेयजल की सप्लाई गांव सांजरवास के जलघर से होती है। लेकिन पिछले पांच वर्षों से नहरी पानी नहीं पहुंचने के चलते ट्यूबवैलों से सप्लाई आ रही है। भूमिगत जलस्तर खारा होने के कारण ग्रामीणों का या तो खारा पानी पीना पड़ रहा है या फिर पानी खरीदना पड़ता है। ऐसे में गांव सांजरवास व फौगाट के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही हाल रहा तो वे अनशन शुरू करते हुए रोड जाम कर देंगे। उन्होंने कहा कि दो वर्ष पूर्व सरकार द्वारा इंदिरा कैनाल से जलघर तक पाइप डालने की परियोजना का टेंडर जारी किया था। लेकिन आज तक पाइप लाइन अधर में लटकी पड़ी है। ग्रामीणों ने निर्णय लिया है, अगर समय रहते गांव में पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगामी विधानसभा चुनाव में दोनों गांवों के ग्रामीणों द्वारा बहिष्कार किया जाएगा।
धरने पर पहुंचे बाढड़ा से भाजपा विधायक सुखविंद्र मांढी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि संबंधित अधिकारियों व उपायुक्त से इस संबंध में बात हो चुकी है। टेंडर होने के बाद भी पाइप लाइन डालने की प्रक्रिया कैसे रूकी, इसके लिए कमेटी द्वारा जांच करवाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने ग्रामीणों को समस्या का समाधान जल्द करने का आश्वासन दिया।
Bronze scrap recycling Ferrous metal reprocessing facility Scrap iron reuse
Ferrous material recycling research, Scrap iron reclamation services, Scrap metal market analysis
Aluminium scrap exports Aluminium scrap taxation Metal waste transportation services
Demolition metal recycling Ferrous material job creation Iron resource recovery
Ferrous material diagnostics, Iron reclaiming services188. Scrap metal reclaiming facility, Metal market analysis services