सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव सिंगवाला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत हिंदी प्राध्यापक जगबीर दूहन व राजनीति शास्त्र प्राध्यापक मक्खन लाल को पहला कदम फाउंडेशन संस्था द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जींद में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान व सामाजिक कार्यों में उनकी तल्लीनता को देखते हुए दिया गया है। यह पुरस्कार राज्यसभा सदस्य डीपी वत्स, पूर्व कुलपति अविनाश कुमार चावला, चीफ इंजीनियर नवीन दहिया के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया गया। अध्यापन के साथ-साथ सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में इन दोनों प्राध्यापकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रहती है, उनको यह पुरस्कार मिलने पर शिक्षा क्षेत्र में खुशी की लहर है। इस सम्मान पर स्कूल प्राचार्य गुरुमुख मोर, सतबीर शर्मा, साहित्यकार रामफल खटकड़, ओम प्रकाश चौहान, हसला प्रधान शमशेर नैन व अन्य शिक्षक गणों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।