सत्यखबर पिल्लूखेड़ा (संजय जिन्दल) – बाला जी खेल सोसायटी सिवाहा एवं समस्त ग्राम सिवाहा की ओर से लड़कियों की कुश्ती प्रतियोगिता कोच सुनील भनवाला की देखरेख में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में हलका जुलाना के हलका युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोहित दलाल ने मुख्यातिथि और अनिल चौहान व रजनिश तनेजा ने विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शिरकत की। सुनील भनवाला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे जिला जींद, हिसार, फतेहाबाद व रोहतक जिलों से 11, 14 व 17 वर्ष आयु वर्ग की करीब 100 लड़कियों ने कुश्ती प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई।
रोहित दलाल ने कहा कि अभिभावक बेटियों को खेलने से न रोके बल्कि बेटियों को खेलों के प्रति प्रेरित करें, ताकि बेटियां खेल के क्षेत्र में अपना श्रेष्ठ खेल दिखा सके। उन्होंने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। मां-बाप बेटियों को बोझ न समझें क्योंकि बेटियां आज के दौर में हर कार्य में पूर्णतय दक्ष है। दलाल ने कहा कि कन्या भू्रण हत्या करना महा पाप है। सिवाहा की बेटियों ने आयु अंडर 11, 14 व 17 में जीत का परचम लहराया। इस दौरान सतीश अजमेर, बजिंद्र भनवाला, रुपेश भनवाला, दिनेश शर्मा, चट्टान सिंह व काफी संख्या में महिलाएं व ग्रामीण मौजूद रहे।
Scrap metal reclamation facility Ferrous material recycling innovations Iron scrap reprocessing plant
Ferrous material by-product management, Iron and steel waste disposal, Scrap metal recovery center
Aluminium recycling appraisal Aluminium scrap export-import trends Metal recycling education